Breaking

Thursday, 25 January 2018

What is Meaning of 1G 2G 3G 4G 5G in Hindi how to know 3g 4g meaning hindi



1जी 2जी 3जी 4जी 5जी में पीछे लगे जी का मतलब क्या है जानिए जी की पूरी कहानी



नमस्कार दोस्तों अगर आपने कभी फोन यूज किया है. तो पता होगा कि सिम कार्ड क्या होते हैं. और वह SIM कार्ड वन जी, 1जी, 2जी, 3जी, 4जी, 5जी ऐसे कर के होते हैं. आपके मन में भी यह सवाल होगा के 1, 2, 3, 4 के बाद में जी क्यों लगाते हैं. आखिर इसका क्या मतलब है ?

इस जी का कोई बड़ा मतलब नहीं है. जी का मतलब एक इंग्लिश वर्ड से है. जी का मतलब है जनरेशन. जनरेशन यानी की पीढ़ी. तो इसमें क्या हुआ कि सबसे पहले 1 जी आया यानी की फर्स्ट जनरेशन उसके बाद 2 जी आया यानी कि सेकंड जनरेशन और उसके बाद 3G, 4G और उसके बाद 5जी अभी आने वाला है. इसका एक सिंपल मतलब है जनरेशन. मैंने आपको बता दिया.

और ज्यादा जानकारी के लिए इस वीडियो को देख सकते हैं :-

No comments:

Post a Comment

Search News