दुनिया का दूसरा सबसे सस्ता फीचर फोन भारत में हुआ लॉन्च कीमत मात्र 349 रुपये
नमस्कार दोस्तों अगर आप चाहते हैं कोई स्मार्टफोंस बहुत ही सस्ता मेक इन इंडिया. तो आज न्यूज़ मैं आपसे बात करूंगा ऐसे ही एक स्मार्टफोन के बारे में जो इंडिया में तैयार किया गया है. बात करते हैं इस फोन के फीचर्स के बारे में इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में.
विवा नाम की कंपनी ने पहली बार अपना फीचर फ़ोन लांच किया है भारत में. फोन की कीमत मात्र ₹349 है. इस फोन के अंदर आपको 650 एमएएच की बैटरी मिलेगी. अगर बैटरी बैकअप की बात करते हैं तो यह फोन आपको 15 दिनों का बैटरी बैकअप देगा. यह विवा V1 कंपनी का दावा है. कंपनी ने इस फोन को ब्लू ऑरेंज दो कलर में लॉन्च किया है. और यह कंपनी भारतीय मोबाइल स्टार्टअप कंपनी है. दोस्तों यह फोन भारत का सबसे सस्ता फीचर फोन है. पहले फोन डिटेल डी1 भारत का सबसे सस्ता फीचर फोन था जो कि आपको मिल रहा था ₹299 में.
विवो V1फोन के फीचर्स :- इस फोन के अंदर आपको 1.44 इंच के मोनोक्रोम डिस्प्ले मिल जाएगी. और इस डिस्प्ले की यह खासियत है कि आप इसे रात या फिर दिन दोनों में बड़ी आसानी से देख सकते है. फोन के अंदर अल्फान्यूमेरिक कीपैड दिया गया है. जिसके द्वारा आप टाइप कर सकते हैं. और अंग्रेजी के अलावा इस फोन के अंदर आपको हिंदी का भी सपोर्ट दिया गया है. तो अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो यह फोन आपको एक्सक्लूसिवली शॉपक्लूज़ की वेबसाइट पर मिल जाएगा. आप वहां से इसे बड़ी आसानी से खरीद सकते हैं.
उम्मीद करता हूं आपको यह न्यूज़ पसंद आई होगी. आपका कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कीजिएगा. अगर न्यूज़ पसंद आई हो तो इसे लाइक कीजिएगा. और ऐसे ही लेटेस्ट न्यूज़ के लिए आप हमें फॉलो बटन पर क्लिक करके फॉलो कर सकते हैं न्यूज़ पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!
Saturday, 20 January 2018
viva v1 Feature phone launch in india very cheapestfeature phone with be...
Tags
About Unknown
Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of templatesyard is to provide the best quality blogger templates.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment